कालेधन पर लगाम कसने का उद्देश्य बताकर जब से सरकार ने 500 और 1000 की नोटबंदी लागु की है तब से यानी आठ नवंबर से लोग नोटों की किल्लत महसूस कर रहे है. वहीं जिन लोगों के पास बड़ी मात्रा कैश है वो लोग बैंक में अपनी कैश जमा करने में जुट गए है, ऐसे में आयकर विभाग के अधिकारी ऐसे बैंक एकाउंट्स पर नजरें गाड़े हुए हैं, जिनमें अचानक बड़ी मात्रा में राशि जमा की गई हो.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मुंबई शहर को छोड़कर पुरे राज्य का आयकर मुख्यालय पुणे में है. इस आयकर मुख्यालय के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आठ नवंबर से अब तक पुरे महाराष्ट्र में 2000 ऐसे बैंक एकाउंट्स हैं, जिनमें एक करोड़ से ज्यादा की रकम जमा की गई है और इन 2000 एकाउंट्स की आयकर विभाग तफ्तीश करने में जुट गया है.
सबसे पहले इन 2000 खातों में से पचास ऐसे खातों को जांचा जा रहा है, जिसमें बहुत ही बड़ी रकम जमा की गई हो. इसके अलावा आयकर विभाग ने टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं और जनता से अनुरोध किया है कि यदि उनके पास कालेधन रखने की पुख्ता जानकारी हो तो वो आयकर विभाग को दें. जानकारी देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.
2000 एकाउंट्स, हर एक में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि यानी 2000 करोड़ से ज्यादा की रकम इन एकाउंट्स में जमा हुई है, जिनकी जांच में महाराष्ट्र आयकर विभाग जुट गया है.