महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक गोदाम में अवैध सिलिंडर फिलिंग प्लांट में आग लग जाने से हुए ताबड़तोड़ 20 धमाकों ने अफरा-तफरी मचा दी. मंगलवार शाम हुए इन ब्लास्ट में गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के कात्रज इलाके में गंधर्व लॉन्स के पास एक गैस सिलेंडर का एक अवैध गोदाम है. यहां गैरकानूनी तरीके से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का धंधा किया जा रहा था. इसी बीच आज अचानक एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक छोटे-बड़े 20 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. देखें VIDEO:
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के 6 फायर टेंडर और जवानों ने जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया. इस दौरान एक शख्स मामूली जख्मी भी हो गया. यह जानकारी फायर फाइटिंग अधिकारी सुभाष जाधव ने 'आजतक' को दी. देखें VIDEO:
उन्होंने बताया कि इस गोदाम में अवैध गैरकानूनी तरीके से छोटे सिलेंडर भरने का काम होता था. 20 धमाके हुए जिनमें 15-17 छोटे गैस सिलेंडर फटे और 3 बड़े सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए. प्रशासन को मौके पर 35 छोटे और 20 बड़े सिलेंडर बरामद हुए.