scorecardresearch
 

पुणे भूस्खलन में मृतकों की संख्या 51 हुई

मालिन गांव में हुए भूस्खलन के कारण रात 10 और शवों को बाहर निकाले जाने के बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 51 हो गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 22 महिलाएं, 23 पुरुष और छह बच्चे शामिल हैं.

Advertisement
X
पुणे में बुधवार को हुआ था भूस्खलन
पुणे में बुधवार को हुआ था भूस्खलन

मालिन गांव में हुए भूस्खलन के कारण रात 10 और शवों को बाहर निकाले जाने के बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 51 हो गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 22 महिलाएं, 23 पुरुष और छह बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अब तक आठ घायल लोगों को बचाया गया है और उनका नजदीकी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) के 300 से अधिक जवान मलबे के टीले में जीवित लोगों को खोजने के लिए लगातार बचाव कार्य में लगे हुये हैं. अंबेगांव तालुका के गांव में घटना के 48 घंटे के बाद लोगों के बचे होने की संभावना नहीं लगती है.

हादसे के कारण गांव के 44 घर मलबे के नीचे दब गये और गांव के लगभग 160 लोग इसके नीचे दब गये. हादसे में मारे गये पीड़ितों का गांव में उनके दुखी परिजनों के द्वारा कल अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उम्मीद है कि महाराष्ट्र के राहत और पुर्नवास मंत्री पतंगराव कदम जिला अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. इस बैठक में मालिन गांव के प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए एक योजना तैयार की जाएगी.

Advertisement

यहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर मालिन गांव का केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दौरा किया और प्रधानमंत्री राहत कोष से मरने वाले सभी लोगों के निकट परिजन को दो-दो लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की.

Advertisement
Advertisement