महाराष्ट्र के पुणे में पारिवारिक विवाद में डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी और पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वो पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसके कुबूलनामे ने सभी को हैरान कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, अजय तालेवाले पत्नी श्वेता और बेटी के साथ कई साल से कात्रज के दत्तनगर में रह रहा है. पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. शुक्रवार दोपहर भी विवाद हुआ. इसमें पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही छोड़कर जाने की बात कही.
देर रात सो रही पत्नी के हाथ की नस काट दी
बताया जा रहा है कि इसी वजह से अजय ने देर रात सो रही पत्नी के हाथ की नस काट दी. इस पर वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इस पर उसने उसके चेहरे पर तकिए रखा दिया और दम घुटने से मौत हो गई. उधर, शोर-शराबा सुनकर बेटी कमरे में पहुंची, जिस पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस से बोला- मैंने बीवी-टी की हत्या की है
पत्नी और बेटी की हत्या के बाद वो भारती विद्यापीठ पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दशरत पाटिल ने बताया, अजय ने थाने में आकर कहा कि मैंने बीवी और बेटी की हत्या की है. उसने वारदात के पीछे घरेलू विवाद से तंग होने की वजह बताई है.
आरोपी के कुबूलनामे के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंची. वहां से महिला (36 साल) और लड़की (16 साल) की लाश बरामद की. आरोपी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. उसने श्वेता के साथ लव मैरिज की थी.