पुणे में एक युवक की उसके रिश्तेदारों द्वारा बेरहमी से चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है . हत्या की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. हत्या का आरोप युवक के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों पर लगा है.
पुलिस के मुताबिक युवक ने प्रेम विवाह किया था. जिस लड़की से उसने शादी की थी उस लड़की परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. पुलिस ने ये आशंका जताई है कि ये हॉनर किलिंग का मामला भी हो सकता है.
पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.