महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक युवक का बीएमडब्ल्यू से उतरकर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था. युवक के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था और कार में शराब की बोतल लेकर बैठा था. युवक की इस हरकत के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. वहीं, अब उसे पड़ोसी जिले सतारा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
कार में साथ मौजूद युवक को भी किया गया गिरफ्तार
ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने वाले गौरव आहूजा के अलावा भाग्येश ओसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आहूजा के साथ भाग्येश भी कार में मौजूद था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ उपद्रव, तेज और लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक सड़कों पर खतरा पैदा करने सहित अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता व मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'ऐसी घटनाएं कहीं नहीं होनी चाहिए', पुणे रेप केस के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बोले डिप्टी CM अजित पवार
घटना के बारे में जानकारी देते हुए येरवडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ओसवाल को शाम को उसके घर से हिरासत में लिया गया. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद से फरार चल रहे आहूजा को बाद में रात में सतारा के कराड तहसील से हिरासत में लिया गया.
आगे की सीट पर बैठा था ओसवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए क्लिप में ओसवाल को लग्जरी कार की अगली सीट पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि आहूजा एक ट्रैफिक जंक्शन पर पेशाब करते हुए गाड़ी चलाते और घटना का वीडियो बना रहे व्यक्ति की तरफ अश्लील इशारे करते हुए तेजी से भागते दिखाई दे रहा है.
आहूजा ने कृत्य के लिए माफी भी मांगी
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी थी. आहूजा ने वीडियो में कहा, "कृपया मुझे एक मौका दें. मैं अगले आठ घंटों में आत्मसमर्पण कर दूंगा."