पुणे के आलंदी के पास वडगांव घेनंद गांव में मामूली विवाद के कारण एक नाबालिग लड़के ने पड़ोस में रहने वाली महिला को कार के नीचे कुचलने की कोशिश की. यह घटना शनिवार की है. इस घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया है. महिला के कार से कुचलने की नाबालिग की करतूत की लोगों ने वीडियो बना ली.
बताया जाता है कि नाबालिग के परिजनों और घायल महिला के परिजनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. दोनों परिवारों के बीच सालों से पुराना विवाद चला आ रहा है. दोनों परिवार एक दूसरे के पड़ोसी है. शनिवार को भी पड़ोस में रहने वाले इन दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ.
दोनों की घर के लोग एक दूसरे से बहस और कहासुनी हो रही थी. इसी बीच आरोपी नाबालिग ने घर से कार निकाली और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर आया और पड़ोस की महिला को टक्कर मार दी. कार से धक्का लगने के बाद महिला दूर छिटक गई, इस कारण उसकी जान बच पाई.
बताया जाता है कि घर वालों से झगड़ा होने के कारण नाबालिग गुस्से में था. यही कारण है कि उसने तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए महिला को कुचलने की कोशिश की. इसी ने इस पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. पुलिस ने नाबालिग को अब हिरासत में ले लिया है.