scorecardresearch
 

पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा, कंपनी का मैनेजर करने लगा फोटो शेयर न करने की गुहार

पुणे के पिंपरी-चिंचवड में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा मिलने का मामला सामने आया है. इस मामले में शिकायतकर्ता अरुण कापसे को पिज्जा खाने के दौरान मामूली चोट आई.

Advertisement
X
पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा
पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा

पुणे के पिंपरी-चिंचवड में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा मिलने का मामला सामने आया है. इस मामले में शिकायतकर्ता अरुण कापसे को पिज्जा खाने के दौरान मामूली चोट आई. अरुण कापसे ने शुक्रवार को स्पाइन रोड स्थित एक दुकान से एक नामी कंपनी का पिज्जा ऑर्डर किया था. इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन 596 रुपये का पेमेंट भी किया. लेकिन, जब पिज्जा आया और वो इसे खा रहे थे उसी दौरान उसमें चाकू (कटर) का एक टुकड़ा निकल आया. यह मामला तब सामने आया जब पिज्जा खाते समय चाकू के टुकड़े की वजह से उन्हें मामूली चोट आई. उन्होंने इसकी सूचना पिज्जा कंपनी के मैनेजर को दी. चाकू मिलने की फोटो भेजने के बाद मैनेजर शिकायतकर्ता अरुण कापसे के घर पहुंचा और उनसे फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर न करने का अनुरोध करने लगा.

Advertisement

शिकायतकर्ता ने कहा कि पिज्जा में उन्हें एक धारदार कटर मिला. पिज्जा खाते समय कटर का टुकड़ा उनके मुंह में चुभ गया. मैनेजर को बताने पर पहले वह इनकार करता रहा, लेकिन जब फोटो भेजा गया तो मैनेजर घर पहुंचा और फोटो को वायरल न करने का आग्रह करने लगा. 

FDA में शिकायत दर्ज कराने की बात
शिकायतकर्ता अरुण कापसे ने कहा, 'मैंने शुक्रवार को एक नामी कंपनी का पिज्जा ऑर्डर किया. मैंने पिज्जा के लिए 596 रुपये भी चुकाए. लेकिन पिज्जा खाते वक्त अचानक मुझे चाकू का टुकड़ा महसूस हुआ. बाहर निकालने पर पता चला कि वह चाकू का टुकड़ा है. जो कटर की तरह दिख रहा है. इसके बाद मैंने इसकी तस्वीर खींची और भेज दी. कुछ ही देर में कंपनी का मैनेजर आ गया. उसने स्वीकार किया कि मामला मीडिया में न जाए इसलिए उसने पिज्जा के पैसे न देने की बात कही. शिकायतकर्ता ने कहा कि वह FDA में शिकायत दर्ज कराएंगे.

Advertisement

वहीं, कंपनी के मैनेजर ने कहा कि यह चाकू (कटर) का टुकड़ा है. हमने गलती की है. हम जानते हैं कि जब कटर का एक टुकड़ा निकल जाता है तो क्या हो सकता है. इंसान इससे गंभीर रूप से घायल हो सकता था.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement