पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ की पुलिस ने एक बायोटेक कंपनी में चल रहे ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने इस बायोटेक कंपनी को सील कर दिया है, जिसमें मेफेड्रोन दवा बनाने और बेचने का धंधा चल रहा था.
इसके साथ ही पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक सहित 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बायोटेक कंपनी से मेफेड्रोन दवा और 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं.
Pune: Pimpri-Chinchwad Police sealed a biotech company, involved in manufacturing and selling of Mephedrone drug, and arrested 3 more accused, including a Nigerian national. A total of 12 people arrested so far. Drugs worth Rs 20 crores and cash seized. #Maharashtra pic.twitter.com/ROO3yG6mzp
— ANI (@ANI) October 21, 2020
बता दें कि बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर कई बड़ी हस्तियां हैं. इस बीच एक और बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ है. वहीं एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर लगातार गिरफ्तारियां कर रही है.