scorecardresearch
 

पुणे: रील बनाने के लिए जोखिम में डाली जान, पुलिस ने युवक-युवती को हिरासत में लिया

भारती विद्यापीठ पुलिस ने बताया कि मिहिर गांधी और मीनाक्षी सालुंखे दोनों को हिरासत में लिया गया है और सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. मिहिर और मीनाक्षी का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में वायरल हुआ था.

Advertisement
X
रील के लिए खतरे में डाली जिंदगी. (Video Grab)
रील के लिए खतरे में डाली जिंदगी. (Video Grab)

पुणे में रील्स के कारण जान जोखिम में डाल रहे युवक-युवती को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 24 साल के मिहिर नितिन गांधी और 21 साल की मीनाक्षी हनुमंत सालुंखे समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें दोनों वीडियोग्राफर भी शामिल हैं. 

Advertisement

20 जून को एक युवक और एक युवती का एक पुरानी ऊंची इमारत से जानलेवा स्टंट करते हुए एक वीडियो (रील) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. 

ऊंची इमारत पर चढ़कर बनाई रील

पुलिस जांच में पता चला है कि मिहिर गांधी और मीनाक्षी सालुंखे, पुणे से कात्रज हाईवे के किनारे, एक पुरानी इमारत के ऊपर गए और अपनी और दो अन्य लोगों की जान जोखिम में डालकर रील्स बनाईं. 

भारती विद्यापीठ पुलिस ने बताया कि मिहिर गांधी और मीनाक्षी सालुंखे दोनों को हिरासत में लिया गया है और सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. मिहिर और मीनाक्षी का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में वायरल हुआ था. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद कई राजनेताओं ने भी ऐसी रील बनाकर अपनी जान जोखिम में डालने वाले युवाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की थी. आखिरकार मिहिर गांधी और मीनाक्षी सालुंखे के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में धारा 308, 336, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

सुप्रिया सुले ने की अपील
 
पुणे में घातक रील्स बनाने पर एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आप कुछ मिनटों के लिए रील्स देखकर आनंद जरूर ले सकते हैं. लेकिन इन्हें बनाकर जान जोखिम में न डालें. घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा होता है. हालांकि सुप्रिया सुले ने पुलिस से अपील की है कि अगर कुछ लोग स्टंट कर रहे हैं और रील्स बना रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement