महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लोनावाला में विसापुर किले के पास एक शराबी पुलिसकर्मी ने 5 वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न किया. घटना के बाद लोनावला ग्रामीण पुलिस ने पुलिस अधिकारी सचिन वसंत सस्ते को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सचिन पुणे मुख्यालय में कार्यरत है.
यह भी पढ़ें: पुणे: खेलते वक्त गायब हुई थीं 2 नाबालिग लड़कियां, ड्रम में मिले शव, आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बुधवार को क्रिसमस के मौके पर पुलिस कर्मी सचिन विसापुर किले के पास ऑन ड्यूटी था. किले के निचले हिस्से में पीड़ित का घर है. पीड़िता परिवार के साथ रहती है. इसी परिवार ने सचिन को खाना खिलाया था. खाने का बिल चुकाते वक्त उसकी नजर बच्ची पर पड़ी. जिसके बाद उसने खेल रही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: 13 साल की रेप पीड़िता ने बेटी को दिया जन्म, डिलीवरी के बाद मां-बेटी की मौत
आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद बच्ची की मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दी. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची लोनावला ग्रामीण पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया.
घटना से उठ रहे हैं कई सवाल
इस घटना से पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस पुलिसकर्मी पर नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उसी पुलिसकर्मी ने नाबालिग से दुष्कर्म किया. हमें ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है कि रक्षक ही भक्षक बन गये हैं.