महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस सब-इंस्पेक्टर रातोंरात करोड़पति बन गया. सब इंस्पेक्टर ने ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन (dream11) में 1.5 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. सब इंस्पेक्टर फैंटेसी क्रिकेट ऐप पर बीते तीन महीने से टीम बनाकर गेम खेल रहे थे. इसी बीच उनकी किस्मत ने साथ दिया और टीम नंबर वन पर रही.
जानकारी के अनुसार, डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम जीतने वाले सब इंस्पेक्टर का नाम सोमनाथ झेंडे है. सोमनाथ पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत हैं. सोमनाथ ने ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 में 1.5 करोड़ रुपये जीत लिए, इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड क्रिकेट मैच में सब इंस्पेक्टर की टीम रही नंबर वन
पिंपरी- चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे करोड़पति बन गए हैं. झेंडे पिंपरी- चिंचवड़ पुलिस आयुक्त के दफ्तर में काम करते हैं. उन्होंने पिछले दो-तीन महीने से ड्रीम इलेवन खेलना शुरू किया था. उन्होंने बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड क्रिकेट मैच के लिए ड्रीम इलेवन टीम बनाई. यह टीम नंबर वन पर रही. इसके बाद सोमनाथ झेंडे ने डेढ़ करोड़ रुपये जीत लिए.
करोड़पति बनने के बाद परिवार में छाईं खुशियां
सब इंस्पेक्टर झेंडे के परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल है. एक तरफ जहां ड्रीम इलेवन जैसे गेम्स को बैन करने की मांग उठती रहती है. वहीं कुछ ऐसी बातें सामने आने के बाद देखने को मिलता है कि एक आम इंसान भी करोड़पति बन सकता है. सोमनाथ ने आजतक के माध्यम से अपील की है कि ऑनलाइन गेमिंग जोखिम भरा है, इसलिए हमें इस गेम से सावधान रहना चाहिए. (रिपोर्टः श्रीकृष्ण पांचाल)