scorecardresearch
 

'टशन दिखाने वाले रील्स मत बनाओ...', 260 क्रिमिनल्स को पुणे पुलिस ने थाने में बुलाकर दी चेतावनी

पुणे पुलिस ने मंगलवार को अपराध को बढ़ावा देने वाले रील्स साझा करने वाले अपराधियों को पुलिस आयुक्त कार्यालय पर बुलाकर चेतावनी दी है. पुलिस ने अपराधियों से कहा कि वो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टशन दिखाने वाली रील्स शेयर न करें, अगर वो ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगें.

Advertisement
X
पुणे पुलिस की अपराधियों को चेतावनी. (फाइल फोटो)
पुणे पुलिस की अपराधियों को चेतावनी. (फाइल फोटो)

पुलिस ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टशन दिखाने और अपराध को बढ़ावा देने वाली रील्स बनाकर शेयर करने वालों के खिलाफ एक्शन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को ढाई सौ से ज्यादा अपराधियों को अपने ऑफिस में बुलाकर अवैध गतिविधियों और सोशल मीडिया पर अपराध को बढ़ावा देने वाले रील्स शेयर न करने की चेतावनी दी है.

Advertisement

'अपराधियों को पुणे पुलिस की चेतावनी'

पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पुणे पुलिस आयुक्तालय ने 260 से ज्यादा अपराधियों को अवैध एक्टिविटी में शामिल न होने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपराध को बढ़ावा देने वाली रील्स न बनाने और शेयर न करने की चेतावनी दी है.

पुलिस ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले गैंगस्टर गजानन मार्ने, नीलेश घायवाल, बाबा बोडके और टीपू पठान सहित अन्य लोग पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने पेश हुए, जहां क्राइम ब्रांच की टीम के अधिकारियों ने अपराधियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत जिन अपराधियों को पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर बुलाया गया था. उन्हें जोर और स्पष्ट संदेश दिया गया है कि कोई भी इस तरह से कानून का उल्लंघन न करे और अगर कोई कानून का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही ऑन रिकॉर्ड अपराधियों को भी चेतावनी दी गई है कि वो अपराध को बढ़ावा देने वाली रील्स को ऑनलाइन साझा न करें. 

Advertisement

अपराधियों की बनाई सूची: पुलिस

इससे पहले पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पिछले हफ्ते कार्यभार संभालते के बाद कहा कि वह उन सभी पुलिस स्टेशनों से टॉप 20 अपराधियों की एक सूची बनाएंगे, जहां-जहां उन पर मामले दर्ज हैं. ताकि उन सभी पर नजर रखी जा सके.

'अपराधियों के फिंगर प्रिंट किए जा रहे हैं अपडेट'

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अमितेश कुमार ने कहा कि इस ड्राइव का उद्देश्य अपराध को रोकना था और अपराधियों को कानून के अंदर रहने की सहाल दी है. उन्हें बताया गया है कि उनके डोजियर अपडेट कर दिए गए हैं. साथ ही सभी की इस वक्त की एक्टिविटी और फिंगर प्रिंट को अपडेट किया जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement