महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार चलाया जा रहा था. अनैतिक मानव तस्करी विभाग ने स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक काम की जानकारी मिलने के बाद रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही दो महिलाओं को देह व्यापार के जाल से बचाया गया है. हालांकि, छापेमारी की जानकारी मिलते ही स्पा सेंटर का मैनेजर फरार हो गया है.
इस मामले में वाकड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 370 (3), 34 के साथ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वाकड पुलिस इस मामले में स्पा सेंटर के मैनेजर अक्षय धनराज पाटिल, स्पा मालिक रोहन समुद्र और भूषण पाटिल की तलाश कर रही है.
सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने भेजी टीम
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मानव तस्करी निरोधक विभाग के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण को सूचना मिली कि वाकड पुलिस स्टेशन की सीमा में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने पिंपले सौदागर स्थित ऐपल ब्यूटी सैलून और स्पा सेंटर के बारे में मिली जानकारी की पुष्टि के लिए वहां एक टीम भेजी.
मामले की पुष्टि होने के बाद देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करने के लिए स्पा सेंटर में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को वहां दो महिलाएं मिलीं, जिन्हें छुड़ाया है. इसमें महाराष्ट्रीयन और असम महिलाएं शामिल हैं. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर नहीं मिले. उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
(इनपुट-श्रीकृष्ण पांचाल)