महाराष्ट्र के मुंबई पुलिस की साइबर सेल के अधिकारियों ने 4 अफ्रीकियों को गिरफ्तार किया है. जॉब का फर्जी रैकेट चलाने वाले इन लोगों के ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की तो हैरान रह गई. इन लोगों के पास तकरीबन 2 लाख ईमेल आईडी और एक लाख मोबाइल फोन नंबर मिले हैं. इन्हीं आईडी और फोन नंबरों के जरिए आरोप ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया करते थे.
2 महिलाओं समेत चारों आरोपी जाम्बिया, यूगांडा, नामीबिया और घाना से हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये लोग स्टूडेंट वीजा पर भारत आए थे और इनमें से तीन का वीजा एक्सपायर भी हो चुका था.
पुलिस ने ये जांच तब शुरू की जब एक शख्स ने खुद के साथ हुए साइबर क्राइम को लेकर मुंबई के बीकेसी में साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. शख्स का आरोप था कि अप्रैल- जुलाई में अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 26 लाख रुपये लूटे गए थे. इंटरनेट के लिए वाईफाई राउटर प्रयोग करने वाले चार में से एक आरोपी को ट्रैक करने में पुलिस सफल रही और पुणे में उसने चारों आरोपियों का दबोच लिया. ये सभी आरोपी 22 से 32 की उम्र के बीच के हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के डेटाबेस में तकरीबन 2 लाख ईमेल आईडी और एक लाख मोबाइल फोन नंबर मिले हैं जिनकी मदद से वे लोगों को ठगा करते थे. इसके अलावा पुलिस ने इन लोगों से 14 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, अलग- अलग देशों के पासपोर्ट, 3 इंटरनेट राउटर, अलग- अलग बैंक के 17 चेक बुक, 115 सिम कार्ड, 40 फर्जी रबर स्टैंप, 6 अलग- अलग बैंकों के अकॉउंट्स की डीटेल बरामद किए हैं. मामले में आईपीसी की धारा 420 (ठगी) और 120-बी (साजिश) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.