scorecardresearch
 

पुणेः कीर्तन करने वाले 'महाराज' पर 10 साल की बच्ची से रेप का आरोप

महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कीर्तन और संस्कार वर्ग चलाने वाले एक महाराज पर 10 साल की बच्ची के साथ रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कीर्तन और संस्कार वर्ग चलाने वाले एक महाराज पर 10 साल की बच्ची के साथ रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

यह घटना पुणे के पुरंदर तालुका की है. कीर्तन और संस्कार वर्ग चलाने वाले अनिल सूर्यकांत हांडे (महाराज) पर यह घिनौना आरोप लगा है. जेजुरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 9 मई से रिसे गांव के एक स्कूल में 1100 रुपये में प्रशिक्षण और रहने का इंतजाम किया था. इस तरह से उसने 25 दिनों का बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया था.

सोलापुर जिले कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की एक नाबालिग लड़की को 12 मई को अपने कमरे में बुलाकर महाराज ने उसका रेप किया. महाराज को जेजुरी पुलिस हिरासत में लिया है. धारा 376 और 506 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement