महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने चंदन की लकड़ी के तस्करी का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस टीम ने 25 करोड़ रुपये मूल्य की चंदन की लकड़ी को भी जब्त किया है. यह कार्रवाई रविवार दोपहर की गई. इस मामले में पुलिस ने अर्पित सिंह नामक व्यक्ति और कंटेनर चालक को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालमत्ता निरोधक दस्ते ने रविवार दोपहर पुणे- मुंबई एक्सप्रेसवे पर उर्से टोल नाका पर मुंबई की ओर जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा. पुलिस को सूचना मिली थी कि कंटेनर में भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. पुलिस को पता चला है कि कंटेनरों में नारियल के रस्सी के नीचे चंदन की लकड़ी छिपाकर तस्करी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पुणे रेप केस का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा, देखें
आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस
पुलिस ने अनुमान लगाया है कि दस से बारह टन चंदन की लकड़ी हो सकती है. इस चंदन की लकड़ी की कीमत करीब 20 से 25 करोड़ रुपये होने की संभावना है. इस मामले में पुलिस ने अर्पित सिंह नामक व्यक्ति और कंटेनर चालक को हिरासत में लिया है.
साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चंदन आखिर जा कहां रहा था? पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.