scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पुणे में 1400 निजी स्कूलों ने बंद की ऑनलाइन क्लास, फीस नहीं दे पा रहे अभिभावक

कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुई वित्तीय दिक्कतों की वजह से कई बच्चों के माता-पिता स्कूल फीस का भुगतान नहीं कर रहे हैं. फेडरेशन ऑफ स्कूल एसोसिएशन इन महाराष्ट्र ने कहा है कि फीस भुगतान न करने की वजह से वित्तीय संकट पैदा हो गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फीस नहीं दे पा रहे अभिभावक
  • तीन दिन के लिए क्लास हुई बंद
  • स्कूलों के सामने वित्तीय संकट

पुणे में स्कूल फीस न मिलने की वजह से कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास बंद कर दी है. इन स्कूलों ने फिलहाल पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ में मंगलवार से तीन दिनों के लिए ऑनलाइन क्लास बंद करने का फैसला किया है. 

Advertisement

स्कूलों के इस संगठन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुए वित्तीय दिक्कतों की वजह से  कई बच्चों के माता-पिता स्कूल फीस का भुगतान नहीं कर रहे हैं. फेडरेशन ऑफ स्कूल एसोसिएशन इन महाराष्ट्र ने कहा है कि फीस भुगतान न करने की वजह से वित्तीय संकट पैदा हो गया है.

संगठन का कहना है कि पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ के करीब 1400 इंग्लिश मीडियम स्कूल ने अभिभावकों को किस्तों में पैसे जमा करने की सुविधा दी थी, लेकिन अभिभावक बच्चों का फीस नहीं जमा करा पाए. संगठन ने कहा कि उन्होंने स्कूलों से फीस भी नहीं बढ़ाने को कहा, लेकिन फिर भी अभिभावकों ने फीस नहीं जमा की. इसके बाद वित्तीय संकट के कारण स्कूलों को अपनी रोजाना की गतिविधियों पर भी रोक लगानी पड़ी है. 

स्कूल संगठन का कहना है कि स्कूल की ओर से तमाम मदद के बावजूद 50 फीसदी अभिभावक फीस नहीं दे रहे हैं, इसलिए स्कूल अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे. बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से देश में पिछले 9 महीने से स्कूल और शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन चल रही हैं. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement