महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी के किनारे तीन लड़कियां सेल्फी लेते वक्त नदी में गिर गईं. दो लड़कियों को बचा लिया गया है लेकिन एक की मौत हो गई है.
दरअसल, पुणे के देहू रोड के पास इंद्रायणी नदी के किनारे तीनों साथ खड़े होकर सेल्फी ले रही थीं. तभी तीनों का बैलेंस बिगड़ जाने की वजह से पानी में गिर गईं. दो लड़कियां तो पत्थर का सहारा लेकर टिकी रहीं और गांव वालों ने उन्हें बचा लिया. वहीं एक छात्र की डूबकर मौत हो गई.
बता दें कि मृत पाई गई 17 वर्षीय स्टूडेंट का नाम शालिनी चंद्रबालन है. जो एक जुनियर कॉलेज के कॉमर्स विभाग में पढ़ती थी. शालिनी पढ़ाई में काफी होशियार और मिलनसार स्वभाव की थी. उसके मौत बात को लेकर उसके परिवार वाले और मित्रो में गम का माहौल फैल गया है, जिसके साथ पूरे इलाके में मातम फैला हुआ है.
हाल ही में दिल्ली की रहने वाली 33 साल की एक महिला की महाराष्ट्र के पर्यटन स्थल माथेरान में सेल्फी लेते समय 600 फुट गहरी एक घाटी में गिरने से मौत हो गई थी. पीड़िता माथेरान के लुइसा प्वाइंट पर सेल्फी लेते हुए घाटी में गिर गई. महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ माथेरान आई थी.
rameborder="0">