पुणे में एक अजीबो-गरीब तस्वीर देखने को मिली. अजगर के पेट में एक हिरन देखकर सब लोग चौंक गए. इसके बाद कुछ लोगों ने हिरन को अजगर के पेट से बाहर निकाल लिया.
इस अजगर की लंबाई करीब 15 फीट थी. बुधवार सुबह लोनावाला मावल इलाके में ये अजगर गंभीर रूप से घायल नजर आया. वहां पहुंचे लोगों ने देखा कि अजगर का पेट फूला हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सांप के जानकारों को दी.
इसके बाद सर्पप्रेमी संगठन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि सांप अपने मुंह से मरा हुआ हिरन बाहर निकाल रहा है. सर्पप्रेमियों ने हिरन को अजगर के मुंह से बाहर निकाला और अजगर को इलाज के लिए वन विभाग कर्मियों को सौंप दिया.
वन विभाग कर्मियों ने बताया कि यह सांप रॉक पायथॉन नामक प्रजाती का है. जिसकी लंबाई करीब 15 फीट है और इसकी उम्र करीब 9 साल है. उन्होंने बताया कि हिरन को निगलने के बाद उसकी हड्डियां अजगर के पेट में चुभ गईं, जिससे वह घायल हो गया. पेट में परेशानी होने के चलते सांप ने हिरन को बाहर निकालने की कोशिश की. वन विभाग कर्मियों ने बताया कि सांप के पेट में काफी जख्म हो गए हैं और इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.