महाराष्ट्र के पुणे में एक अपार्टमेंट के अंदर बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. 76 साल महिला अपने किराए के अपार्टमेंट में गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में मृत पाई गई. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है.
एक अधिकारी ने बताया कि महिला कोथरूड के गुरु गणेश नगर इलाके में एक कमरे और किचन वाले अपार्टमेंट में अकेली रहती थी. उन्होंने कहा,'हमें सुबह करीब 8.30 बजे महिला के बारे में सूचना मिली. पुलिस और दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची. महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.'
पुलिस को संदेह है कि महिला की मौत दुर्घटनावश हुई है और हो सकता है कि महिला घर में दिया जलाते समय आग के संपर्क में आई हो. अधिकारी ने कहा,'शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जानकारी का इंतजार है.'
नौकरी के पहले दिन ही युवक की मौत
बता दें एक दिन पहले पुणे से ही एक शख्स के जिंदा जलकर मरने की खबर सामने आई थी. नौकरी के पहले दिन ही एक युवक की मौत हो गई. चाय की दुकान में आग लगने से युवक की जान चली गई. यह युवक उसी दिन दुकान में काम करने के लिए आया था. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुकान में नया नियुक्त कर्मचारी दूध गर्म कर रहा था, तभी आग लग गई. आग लगने का कारण सिलेंडर से गैस रिसाव बताया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना दोपहर करीब 4:15 बजे हुई, जब चाय की दुकान में आग भड़क उठी. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुकान में नया नियुक्त कर्मचारी दूध गर्म कर रहा था, तभी आग लग गई. दुकान के अंदर मौजूद होने के कारण वह आग में बुरी तरह झुलस गया और बाहर नहीं निकल पाया.