scorecardresearch
 

रेसिंग ट्रैक बनी सोसायटी की सड़कें... युवकों ने दौड़ाई कार, दहशत में आए लोगों ने रोका तो देने लगे धमकी

पुणे के वाघोली इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो युवकों ने SUV लेकर सोसायटी की सड़कों को रेसिंग ट्रैक बना डाला. दिन-दहाड़े हुई इस खतरनाक ड्राइविंग से न सिर्फ बच्चों की जान खतरे में पड़ी, बल्कि विरोध करने पर आरोपियों ने स्थानीय लोगों को जान से मारने तक की धमकी दे डाली. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियां जब्त कर ली हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
सोसायटी में दौड़ाई कार, पुलिस ने लिया एक्शन. (प्रतीकात्मक तस्वीर, AI द्वारा जेनरेट)
सोसायटी में दौड़ाई कार, पुलिस ने लिया एक्शन. (प्रतीकात्मक तस्वीर, AI द्वारा जेनरेट)

पुणे के वाघोली स्थित नायटी एलेन सेंट्रल साउथ सोसायटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां दो युवकों ने थार और स्कॉर्पियो से सोसायटी के अंदर तेज रफ्तार में रेसिंग की. इस खतरनाक हरकत से न सिर्फ सोसायटी के लोग दहशत में आ गए, बल्कि वहां खेल रहे बच्चों की जान भी खतरे में पड़ गई.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे हुई. दो एसयूवी में एक महिंद्रा थार और एक स्कॉर्पियो शामिल थी. दोनों गाड़ियां सोसाइटी के अंदर की सड़कों पर बार-बार तेज गति से दौड़ रही थीं. स्थानीय लोगों ने देखा तो दहशत फैल गई. लोगों का कहना है कि इस तरह सोसायटी के अंदर स्पीड में इधर-उधर गाड़ी दौड़ाने से वहां खेल रहे बच्चों के लिए खतरा पैदा हो गया.

यह भी पढ़ें: महोबा में लग्जरी कार सवार रईसजादे का तांडव, SDM की कार सहित 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, कई घायल

इस मामले को लेकर वाघोली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज की गई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि जब लोगों ने कार सवार युवकों को रोका तो वे धमकी देने के साथ ही गाली-गलौज करने लगे. शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने लोगों से कहा कि अगर तुम पुलिस से शिकायत करोगे, तो मार डालूंगा. मैं यहां का लोकल हूं, मुझे कोई छू नहीं सकता. पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती. लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है.

Advertisement

इस मामले की शिकायत के बाद पुणे पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए वीडियो जारी किया, जिसमें दोनों वाहनों को जब्त किए जाने की पुष्टि की गई. पोस्ट में लिखा है कि वाघोली से रिपोर्ट की गई घटना के मद्देनजर इसमें शामिल थार और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

वाघोली पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर युवराज हांडे के अनुसार, पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उन्हें धमकाया था. इसके आधार पर आरोपियों को चेतावनी दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement