scorecardresearch
 

पुणे कार एक्सीडेंट में दो युवाओं की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पुणे में एक कार चालक के नियंत्रण के खोने से सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवाओं की मौत हो गई वहीं दो जख्मी हो गए. कार में चार लोग सवार थे और वो बारामती से भिगवान जा रहे थे.

Advertisement
X
पुँणे मे कार हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)
पुँणे मे कार हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र के पुणे में हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना पुणे के इंदापुर तहसील की है. जहां बारामती से भिगवान जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 4 लोग सवार थे. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार कार चलाते समय ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से ये दुर्घटना हो गई. घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है और इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज रही होगी, जिस वजह से चालक गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और अनियंत्रित गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई.   

यह भी पढ़ें: UP: बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा, दो सगे भाइयों समेत कुल तीन लोगों की मौत

परिवार में पसरा मातम

इस घटना में हुई मृतकों की पहचान दाशु शर्मा (21) और आदित्य कानसे (29) के रुप में हुई है. वहीं मंगल सिंह (21) और चेस्टा बिसनोई इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और घर में मातम पसर गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बस पलटी, 9 लोगों की मौत

घटना की जांच की जा रही है

सड़क हादसे में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले से जुड़ी जांच कर रही है और घटना से जुड़े तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है. वहीं बहुत लोग बुरी तरह से घायल हो जाते हैं. सड़क हादसों को रोकने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद इनमें कमी नहीं आ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement