scorecardresearch
 

पुणे: 6 साल की बच्चियों से स्कूल वैन में छेड़छाड़, धरा गया ड्राइवर

पुणे में 6 साल की दो स्कूली बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. घटना बच्चियों की स्कूल की वैन में हुई. मामले में वैन के ड्राइवर को Protection of Children from Sexual Offenses Act (POCSO) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
 6 साल की बच्चियों से स्कूल वैन में छेड़छाड़ (सांकेतिक तस्वीर))
6 साल की बच्चियों से स्कूल वैन में छेड़छाड़ (सांकेतिक तस्वीर))

महाराष्ट्र में पुणे के वनवाड़ी में 6-6 साल की दो बच्चियों से छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है. घटना बच्चियों की स्कूल की वैन में हुई. मामले में वैन के ड्राइवर को Protection of Children from Sexual Offenses Act (POCSO) के तहत गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान यह साफ हो गया कि ड्राइवर अपने दोस्त के मिलकर बच्चियों के साथ चलती वैन में यौन उत्पीड़न कर रहा था.

Advertisement

गिरफ्तार शख्स की पहचान संजय जेटिंग रेड्डी (उम्र 45, निवासी वैदुवाड़ी, हडपसर) के रूप में हुई है. एक पीड़ित बच्ची की मां ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. चार दिन पहले बच्ची स्कूल से घर आई तो उसने इसकी शिकायत अपने पिता से की.पिता ने उसे विश्वास में लिया और घटना की जानकारी ली. तब छात्रा ने कहा कि संजय अंकल ने उसके साथ अश्लील हरकत की है.उसने अपने पिता को बताया कि संजय अंकल ने मेरी सहेली के साथ भी छेड़छाड़ की है.

अगले दिन पिता ने लड़की को बाइक से स्कूल छोड़ा. वह लड़की की सहेली के घर गया और माता-पिता को इसकी जानकारी दी. माता-पिता ने लड़की से पूछताछ की.इसके बाद वनवाड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. सहायक आयुक्त गोडसे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पतंगे ने तुरंत जांच शुरू कर दी. आरोपी वैन ड्राइवर रेड्डी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

बता दें कि हाल में यूपी के नोएडा में भी ऐसा मामला सामने आया था. बीते तीन सितंबर को सेक्टर 24 थाना इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में छह साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया था. इस वारदात को स्कूल के निर्माणकार्य में लगे एक मजदूर ने कैंपस में ही अंजाम दिया था, उस समय बच्ची स्कूल परिसर में खेल रही थी. पुलिस ने बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी मजदूर की हरकत छिपाने के आरोप में क्लास टीचर, प्रिंसिपल, सुपरवाइजर और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement