scorecardresearch
 

सड़क पर पेशाब करने वाले BMW सवार की मुश्किलें बढ़ीं, माफी के बाद भी पुलिस की तलाश जारी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल और फजीहत होने के बाद बीएमडब्ल्यू सवार युवक ने माफी मांगी है. वायरल वीडियो में एक युवक शराब के नशे में धुत नजर आता है और वह बीच सड़क पर पेशाब करने लगाता है. सड़क पर अश्लील हरकतें देख लोग युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
सड़क पर पेशाब और अश्लील हरकत करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (सोशल मीडिया)
सड़क पर पेशाब और अश्लील हरकत करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र के पुणे में बीएमडब्ल्यू कार से उतरकर सड़क पर पेशाब और अश्लील हरकत करने के मामले में आरोपी गौरव आहूजा ने मांगी है. गौरव का माफीनामा वीडियो सामने आया है. गौरव का माफीनामा वीडियो तब सामने आया है जब पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जमकर फजीहत हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

शुरुआती जांच में पुलिस ने खुलासा किया है कि पुणे में जुए और सट्टेबाजी के कारोबार से जुड़े गौरव अहुजा और उसके पिता मनोज आहूजा लंबे समय से क्रिकेट सट्टेबाजी, मटका संचालन और पोकर गेम जैसे अवैध बिजनेस में शामिल रहे हैं. 

पुलिस ने मनोज और उनके एक सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया है. जांच में यह भी पता चला कि आहूजा पिता-पुत्र ने जुए के धन से होटल बिजनेस में इन्वेस्ट किया करते हैं. पुणे स्थित स्वारगेट इलाके में 'क्रीम एंड कीचन' नामक होटल जुए के पैसों से ही खरीदा गया था. गौरव शराब का आदी है, लेकिन यह भी जांच की जा रही है कि क्या वो कोई और भी नशा करता है. 
 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पुलिसकर्मियों पर हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Advertisement

गौरव अहुजा की तलाश में पुलिस

पुणे में यरवड़ा इलाके में अश्लील हरकत करने के बाद गौरव अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया था. पुलिस पुणे के कई स्थानों पर उसकी तलाश में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, जल्द ही गौरव सतारा जिले के कराड में खुद को पुलिस को सौंप सकता है. वहीं, पुलिस ने गौरव के पिता से मामले में पूछताछ की है. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे में शख्स से 47 लाख की ठगी, शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम ठगों ने ऐंठे रुपये

गौरव का जुर्म से पुराना नाता रहा है. गौरव के खिलाफ 2021 में पुणे एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में जुआ और एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज हुआ था. उस समय वो महज 20 साल का था, लेकिन वह क्रिकेट सट्टेबाजी के एक गिरोह का हिस्सा था. पुणे पुलिस गौरव और उसके पिता के अवैध संपत्तियों की भी जांच कर रही है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement