महाराष्ट्र के पुणे शहर के व्यस्त स्वर्गेट बस स्टैंड पर खड़ी राज्य परिवहन बस के अंदर एक व्यक्ति ने 26 वर्षीय महिला के साथ कथित रेप किया. इसके बाद फरार हो गया. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
स्वर्गेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ चोरी और चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं. स्वर्गेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस जंक्शनों में से एक है.
यह भी पढ़ें: पॉर्न एडिक्ट नाबालिग ने की 5 साल की बच्ची से रेप करने की कोशिश, विरोध करने पर ले ली जान
महिला के अनुसार जब वह मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे एक प्लेटफॉर्म पर पैठण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है. इसके बाद वह उसे स्टेशन परिसर में एक सुनसान जगह पर खड़ी एक खाली बस में ले गया.
यह भी पढ़ें: बिजयनगर ग्राउंड रिपोर्ट: रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में CBI जांच और सख्त सजा की मांग
महिला ने बताया कि यहीं पर उसने उसके साथ रेप किया और फिर मौके से फरार हो गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.