पुणे के पिंपड़ी चिंचवड़ में 22 साल के युवक को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसने एक लड़की की चाकू से गोदकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी. क्योंकि युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. इस कारण आरोपी नाराज था. गुस्से में आकर उसने लड़की पर चाकू से ताड़बतोड़ प्रहार कर दिया. इस हमले में युवती की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हत्या के आरोपी की पहचान अविराज खराट के रूप में हुई है. वहीं मृतक लड़की खेड तहसील के अंबेथान की रहने वाली प्राची माने (21) थी. माने ने खराट के शादी के प्रस्ताव को काफी पहले ठुकरा दिया था. इससे अविराज काफी गुस्सा था. दोनों सांगली में रहते थे. प्राची की हत्या के बाद आरोपी अविराज फरार हो गया था.
हत्या की घटना के 12 घंटे बाद ही पुलिस ने अविराज को धर दबोचा. प्राची की हत्या करने के बाद खराट सतारा भाग गया था. पुलिस ने सतारा जाकर उसे गिरफ्तार किया. अविराज वहां से भी भागने की फिराक में था. इससे पहले की वह फरार होता पुलिस ने उसे पकड़ लिया. अविराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
चाकू से गोदकर लड़की की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार अविराज खराट को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड में लेगी. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया की हत्या मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी.