scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर: गैंगस्टर अरुण गवली गिरोह से कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने पुणे के करीबी खेड तहसील के रहने वाले संतोष जाधव पर शक जताया है, जिसे लेकर पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी महाराष्ट्र और पुणे पुलिस से शेयर की है.

Advertisement
X
शूटर संतोष जाधव की तस्वीरें पुलिस के हाथ लगी हैं.
शूटर संतोष जाधव की तस्वीरें पुलिस के हाथ लगी हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शूटर संतोष जाधव की तस्वीरें अरुण की पत्नी के साथ मिलीं
  • पुलिस संतोष और गवली गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का कनेक्शन महाराष्ट्र में भी खंगाला जा रहा है. यहां गैंगस्टर अरुण गवली की पत्नी आशा गवली के साथ संतोष जाधव के फोटो पुणे पुलिस के हाथों लगे हैं. अब पुणे पुलिस जांच कर रही है कि गवली गिरोह से संतोष जाधव के कोई अपराधिक कनेक्शन तो नहीं हैं.

Advertisement

जाधव

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने पुणे के करीबी खेड तहसील के रहने वाले संतोष जाधव पर शक जताया है, जिसे लेकर पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी महाराष्ट्र और पुणे पुलिस से शेयर की है. जिसके चलते अब पुलिस संतोष को ढूंढने में लगी है.

जाधव

इससे पहले भी संतोष के खिलाफ एक हत्या का मामला खेड़ पुलिस में दर्ज हो चुका है तो संतोष के संपर्क कई सारे अपराधियों के साथ होने की भी अहम जानकारी सामने आई है जिसे लेकर अब पुणे पुलिस संतोष के सभी करीबियों से पूछताछ करने वाली है.

जाधव

इसके साथ-साथ गैंगस्टर अरुण गवली की पत्नी आशा गवली के साथ भी संतोष के कुछ फोटो पुणे पुलिस के हाथों लगे हैं जिसे लेकर भी अब पुणे पुलिस आगे यह जांच कर रही है कि गवली गिरोह से भी संतोष जाधव के क्या कोई और भी अपराधिक कनेक्शन जुड़े हुए हैं.

Advertisement

जाधव

बता दें कि अरुण गवली एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. वह महाराष्ट्र का गैंगस्टर है और एक समय खासी तूती बोलती थी. वहीं, मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को 8 शूटरों पर शक है. इनमें से एक पुणे का संतोष जाधव का भी नाम है. पुलिस का कहना है कि शूटरों की पहचान हो चुकी है. एक आरोपी मनप्रीत सिंह मन्नू की पंजाब से गिरफ्तार हो चुकी है. 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं. 2 महाराष्ट्र और 2 हरियाणा के हैं जबकि एक शूटर का ताल्लुक राजस्थान से है.

Advertisement
Advertisement