महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच राज्य की सियासत में बड़ा उलटफेर हो सकता है. खबर है कि शरद पवार को कांग्रेस ने ऑफर दिया है कि वो अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लें और आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की अगुवाई करें. वहीं मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की किस्मत को लेकर संशय बरकरार है. अब खबर आ रही है कि चव्हाण की किस्मत का फैसला राहुल गांधी करेंगे जो फिलहाल विदेश में हैं.
कांग्रेस ने दिया शरद पवार को विलय का ऑफर
एनसीपी को कांग्रेस ने खास ऑफर दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि शरद पवार अपनी पार्टी एनसीपी का कांग्रेस में विलय करें और आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की अगुवाई करें. सूत्रों के मुताबिक पर्दे के पीछे कांग्रेस अपने ऑफर पर काम कर रही है, और एनसीपी के जवाब का इंतजार है. विलासराव देशमुख के निधन के बाद से राज्य में कांग्रेस के पास कोई बड़ा मराठा चेहरा नहीं है. ऐसे में कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद शरद पवार को ये बड़ा ऑफर दिया है.
पृथ्वीराज चव्हाण की किस्मत तय करेंगे राहुल गांधी
दूसरी तरफ, सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण शनिवार को दिनभर दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं से मिलते रहे. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, ए के एंटनी, अहमद पटेल और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी आलाकमान से कहा कि महाराष्ट्र के लिए अनिश्चितता की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने सोनिया गांधी को ये भी बताया किस तरह उनके खिलाफ पार्टी के भीतर अभियान चल रहा है. बताया जाता है कि सोनिया गांधी ने चव्हाण से कहा कि उनके खिलाफ कुछ शिकायतें मिल रही हैं. इस पर चव्हाण ने अपनी स्थिति साफ की. खबर है कि चव्हाण की किस्मत का फैसला राहुल गांधी करेंगे जो फिलहाल विदेश में हैं. सूत्रों का कहना है कि सुशील कुमार शिंदे सीएम बनने के इच्छुक नहीं हैं.