scorecardresearch
 

खुलासा! यहां ठहरी हुई हैं राधे मां

विवादों में घिरी राधे मां शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के नजदीक स्थित एक होटल में ठहरी. सूत्रों के मुताबिक, राधे मां शुक्रवार को औरंगाबाद पहुंचीं और शहर से आठ किलोमीटर दूर पड़ेगांव स्थित होटल मिडोज में ठहरीं.

Advertisement
X
यहीं रुकी हुई हैं राधे मां
यहीं रुकी हुई हैं राधे मां

विवादों में घिरी राधे मां शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के नजदीक स्थित एक होटल में ठहरी. सूत्रों के मुताबिक, राधे मां शुक्रवार को औरंगाबाद पहुंचीं और शहर से आठ किलोमीटर दूर पड़ेगांव स्थित होटल मिडोज में ठहरीं.

Advertisement

राधे मां से पुलिस ने एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की लेकिन पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. राधे मां कथित तौर पर घरेलू हिंसा के एक मामले और अपनी एक शिष्या निकी गुप्ता के उत्पीड़न के मामले में संलिप्त हैं. उक्त शिष्या मुम्बई के बोरीवली की निवासी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राधे मां औरंगाबाद से नांदेड जाएंगी.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement