कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के इस सूखा प्रभावित जिले के लोगों को जलापूर्ति, भोजन और चारा की आपूर्ति के जरिए पूर्ण राहत का भरोसा दिलाया.
सूखा प्रभावित इलाके के दौरे पर निकले राहुल ने फूलांबरी उप जिले के निधोना गांव में किसानों और मजदूरों के साथ बाचीत के दौरान यह आश्वासन दिया.
निधोना के ग्रामीणों से राहुल ने आश्वासन दिया, 'हम प्रभावित इलाके में पानी की कमी और चारा आपूर्ति की समस्या को प्रथमिकता के अधार पर लेंगे.'
राहुल के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, कैबिनेट स्तर के कई मंत्री भी थे. उन्होंने मनरेगा के तहत कराए गए काम का निरीक्षण किया और इलाके में पानी के गंभीर संकट का सामना कर रहे मजदूरों के साथ बातचीत की.
उन्होंने बाबरा, शेवागा और गोमशाला में पिछले तीन माह के दौरान राज्य सरकार द्वारा स्थापित पशु एवं चारा कैंप का भी दौरा किया और हर्सुल जलाशय पर जलशोधन कार्य का निरीक्षण किया.