कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है. वहीं मुंबई के बोरीवली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सावरकर के सम्मान में 27 किलोमीटर का मार्च निकाला. जिसमें बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बोरीवली से दादर तक पैदल मार्च किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संजय राउत जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी करते हैं, उस तरह से उन्होंने राहुल गांधी पर नहीं की.
विनायक दामोदर सावरकर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान के बाद सावरकर के पोते की प्रतिक्रिया आई है.
सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी राहुल गांधी के इस बयान की कड़ी आलोचना की है, और कहा है कि वे राहुल गांधी के बयान के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे. रंजीत ने सोमवार को राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है.
क्रांतिकारी वीर सावरकर के अपमान के विरोध में राहुल गांधी के खिलाफ आज मुंबई में हमने बोरीवली से वीर सावरकर स्मारक दादर तक लोंग मार्च का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर राहुल गांधी के कृत्य का विरोध किया। @ANI @AmitShah @BJP4India @bjp4mumbai @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/BMu7hgEYaS
— Mangal Prabhat Lodha (@MPLodha) December 15, 2019
इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार को सलाह दी है कि राहुल के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे अपने मंत्रिमंडल से कांग्रेस के मंत्रियों को बर्खास्त करें और अल्पमत की सरकार चलाएं, क्योंकि बीजेपी उनकी सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेगी. बल्कि साथ देगी.
क्यों मचा है सियासी घमासान?
दरअसल, गुरुवार को झारखंड की एक रैली में राहुल गांधी ने देश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर कहा था कि "नरेंद्र मोदी ने कहा था-मेक इन इंडिया..अब आब जहां भी देखो, मेक इन इंडिया..रेप इन इंडिया है ." राहुल के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि अपने बयान के लिए राहुल माफी मांगें.
रामलीला मैदान की रैली में बीजेपी को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी ने मुझे माफी मांगने के लिए कहा. मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता माफी मांगेगा.