कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को खारिज करने की मांग की है. एक रैली के दौरान महात्मा गांधी की हत्या के सिलसिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर की गई कथित टिप्पणी के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा हुआ है.
दो दिन पहले दायर की गई याचिका शनिवार को न्यायमूर्ति पी. डी. कोडे की अदालत में सुनवाई के लिए आई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस कोडे ने अगली सुनवाई के लिए छह जनवरी 2015 की तारीख तय की.
भिवंडी के सोनावणे में छह मार्च को एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ‘आरएसएस के लोगों’ ने महात्मा गांधी की हत्या की थी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था, ‘आरएसएस के लोगों ने गांधीजी की हत्या की और आज उनके लोग (बीजेपी) उन्हीं (गांधी) की बातें करते हैं. उन्होंने सरदार पटेल और गांधीजी की खिलाफत की.’ इसके बाद आरएसएस ने राहुल की इस टिप्पणी पर भिवंडी की अदालत में मुकदमा किया था.
- इनपुट IANS से