scorecardresearch
 

दलित बच्चों की पिटाई से दुखी राहुल, बोले- RSS-BJP के मनुवाद के खिलाफ आवाज उठाओ

दोनों किशोरों को पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नाबालिग किशोरों की दो लोगों ने परेड कराई, जिनमें से एक कुएं का मालिक था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कुएं पर नहाने को लेकर पिछड़ी जाति के दो किशोरों की पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए RSS और बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. वहीं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस घटना की निंदा की है.

राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक "सवर्ण" कुएं में नहा रहे थे. आज मानवता भी आखरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है. RSS/BJP की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति खिलाफ हमने अगर आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा'.

इस घटना पर मायावती ने कहा कि, 'बीजेपी सरकार में दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. असम में एक युवक को मार दिया गया. महाराष्ट्र में दो लोगों को बुरी तरह पीटा गया, कानून का राज खत्म हो गया है.'

Advertisement

इस घटना की गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कड़ी निंदा की. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र में अब उना कांड हुआ है. गैर दलित के कुएं पर नहाने की वजह से दलित बच्चों को प्रताड़ित किया गया. उन्हें पीटा गया. यदि उना के पीड़ितों को न्याय मिला होता तो क्या इस तरह की घटना फिर होती?'

क्या है मामला

बता दें कि इन दोनों किशोरों को पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नाबालिग किशोरों की दो लोगों ने परेड कराई, जिनमें से एक कुएं का मालिक था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई.

पुलिस ने घटना के सिलसिले में ईश्वर जोशी और प्रह्लाद लोहार को गिरफ्तार किया है. किशोरों की कथित पिटाई और उनकी निर्वस्त्र परेड का वीडियो 10 जून को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोनों किशोरों की उम्र 15-16 साल है. दोनों लड़के 10 जून को दोपहर तीन बजे जोशी के कुएं पर नहाने गए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement