scorecardresearch
 

स्वच्छ भारत की बात करना और अमल में लाना दो अलग बातें: राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि सरकार के पास स्वच्छ भारत मिशन को लागू करने के लिए कोई रणनीति नहीं है. राहुल बोले कि देवनार डंपिंग ग्राउंड कई लोगों के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है. इसे यहां से हटाया जाना चाहिए.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मुंबई के देवनार डंपिंग ग्राउंड का जायजा लिया. इस दौरान राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' को निशाना बनाया और कहा कि स्वच्छ भारत की बात करना और उसे अमल में लाना दोनों अलग बातें हैं.

राहुल ने कहा कि सरकार के पास स्वच्छ भारत मिशन को लागू करने के लिए कोई रणनीति नहीं है. राहुल बोले कि देवनार डंपिंग ग्राउंड कई लोगों के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है. इसे यहां से हटाया जाना चाहिए. राहुल ने कहा कि यहां रहने वाले बच्चे टीबी की चपेट में आ रहे हैं, लोग बीमार पड़ रहे हैं, ऐसे में पीएम और राज्य के सीएम को कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए. लेकिन ऐसा लगता है कि इस स्थिति से निपटने के लिए उनके पास कोई नजरिया नहीं है.

Advertisement

बता दें कि बीते महीने देवनार डंपिंग ग्राउंड में दो बार भयानक आग लगने आसपास के इलाके स्मॉग की चपेट में आ गए थे. आग की वजह से जहरीली गैस फैलने से पास में रहने वाले लोगों को कई तरह की बीमारियों की शिकायत भी सामने आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement