कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मुंबई के देवनार डंपिंग ग्राउंड का जायजा लिया. इस दौरान राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' को निशाना बनाया और कहा कि स्वच्छ भारत की बात करना और उसे अमल में लाना दोनों अलग बातें हैं.
Cong vice president Rahul Gandhi visits Deonar dumping ground in Mumbai where a massive fire broke out last month pic.twitter.com/ORWvCk1IVS
— ANI (@ANI_news) April 12, 2016
Talking about "Swachh Bharat" & acting on it are two different things, there seems to be no strategy: Rahul Gandhi at Deonar dumping ground
— ANI (@ANI_news) April 12, 2016
राहुल ने कहा कि सरकार के पास स्वच्छ भारत मिशन को लागू करने के लिए कोई रणनीति नहीं है. राहुल बोले कि देवनार डंपिंग ग्राउंड कई लोगों के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है. इसे यहां से हटाया जाना चाहिए. राहुल ने कहा कि यहां रहने वाले बच्चे टीबी की चपेट में आ रहे हैं, लोग बीमार पड़ रहे हैं, ऐसे में पीएम और राज्य के सीएम को कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए. लेकिन ऐसा लगता है कि इस स्थिति से निपटने के लिए उनके पास कोई नजरिया नहीं है.
This dumping ground is a cause of distress for many, should not be here: Rahul Gandhi at Deonar dumping ground pic.twitter.com/u8F3k4VChL
— ANI (@ANI_news) April 12, 2016
बता दें कि बीते महीने देवनार डंपिंग ग्राउंड में दो बार भयानक आग लगने आसपास के इलाके स्मॉग की चपेट में आ गए थे. आग की वजह से जहरीली गैस फैलने से पास में रहने वाले लोगों को कई तरह की बीमारियों की शिकायत भी सामने आ चुकी हैं.