मुंबई में ट्रेन से यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है. मुबंई की लोकल ट्रेनों के गेट के ऊपर एक नीली बत्ती लगाई गई है जो मुसाफिरों के ट्रेन चलने से पहले चेतावनी देगी. गेट के ठीक ऊपर लगी ये बत्ती ट्रेन चलने से ठीक पहले जलने लगेगी, ताकि ट्रेन में दाखिल होने जा रहे यात्रियों को सावधान किया जा सके. आम ट्रेनों में कोई स्वचालित गेट नहीं होते हैं, ऐसे में इस बत्ती के जलने से यात्री पहले से सचेत हो सकते हैं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के लिए सुरक्षा सबसे पहले हैं और यह बत्ती ट्रेन चलने से पहले यात्रियों को गाइड करेगी. इससे ट्रेन में चढ़ने के दौरान होने वाले हादसों पर रोक लगेगी.
Safety First: मुम्बई में ट्रेन में चढ़ते यात्रियों के लिए कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को गाइड करेगी कि ट्रेन स्टार्ट हो गयी है, इससे अंत समय मे ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी pic.twitter.com/ElspYGcVDi
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 13, 2019
मुंबई में आए दिन ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे की खबरें आती हैं. प्लेटफॉर्म पर जल्दी में यात्री सुरक्षा से समझौता कर चलती ट्रेन में भी सवार होने की कोशिश करते हैं. कई बार यात्रियों को ट्रेन चलने का पता नहीं चलता और वे ट्रेन में दाखिल होने की कोशिश करते हैं. ऐसे में यह बत्ती ट्रेन चलने से पहले यात्रियों को सावधान करेगीकि अब गेट से दूर हो जाएं, क्योंकि ट्रेन चलने वाली है.
सेंट्रल रेलवे अब इस व्यवस्था की समीक्षा करेगा ताकि इसमें और सुधार किया जा सके. इसके लिए यात्रियों से भी फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही अगर यह योजना ठीक से काम कर गई तो मुंबई की अन्य लोकल ट्रेनों में भी इस तरह की नीली बत्ती लगाई जाएगी.