रेल मंत्री पीयूष गोयल को सोमवार बेचैनी और पेट में असहनीय दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोयल को सोमवार शाम साढ़े बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर संवाददाता सम्मेलन करना था लेकिन बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाना पड़ा. दिल्ली में उनके कार्यालय ने बताया कि उनकी किडनी में एक छोटा सा स्टोन है लेकिन वह अब ठीक हैं.
पीयूष गोयल के कार्यालय ने कहा कि उनकी सर्जरी नहीं होगी लेकिन उनको निगरानी में रखा जाएगा. अस्पताल में भर्ती कराये जाने से पहले गोयल ने एलफिन्सटन रोड और करी रोड स्टेशनों का दौरा किया. उन्होंने वहां सेना द्वारा किये जा रहे फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया.
गोयल ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर मध्य और पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद बेचैनी की शिकायत की. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने एसिडिटी के कारण बेचैनी की शिकायत की. वह पैदल चलने में सक्षम थे और अपने वाहन से ही जाने का फैसला किया लेकिन प्रोटोकॉल के तहत एम्बुलेंस बुला ली गई थी.
Visited Elphinstone Road railway station and reviewed the progress of Foot over bridge's construction. The Army has been working tirelessly to build the infrastructure within the given timeline. pic.twitter.com/ZhcqSorH7f
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 27, 2017
उन्होंने बताया कि पीयूष गोयल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब ठीक हैं. इसी बीच गोयल ने ट्वीट कर कहा कि एलफिन्सटन रोड रेलवे स्टेशन का दौरा किया और फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. सेना तय समय के भीतर अवसंरचना को बनाने के लिए लगातार काम कर रही है.