scorecardresearch
 

महाराष्ट्र जाने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी हुई RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट, रेलवे ने की अपील

सीपीआरओ राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी है कि महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अन्य राज्यों से महाराष्ट्र पहुंचने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव RT-PCR जांच रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य किया गया है.

Advertisement
X
हाजीपुर जोन ने भी महाराष्ट्र जाने वाले अपने रेल यात्रियों से कोविड की जांच कराने की अपील की है. (फाइल फोटो)
हाजीपुर जोन ने भी महाराष्ट्र जाने वाले अपने रेल यात्रियों से कोविड की जांच कराने की अपील की है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे ने की यात्रियों से जांच कराने की अपील
  • 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए रिपोर्ट

एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है.वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बाहर से आने वाले रेल यात्रियों को निगेटिव RT-PCR की रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके मद्देनजर रेलवे ने महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों से रेल यात्रा करने से पहले अपनी कोविड की जांच कराने की अपील की है. इस संदर्भ में मध्य पूर्व रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) राजेश कुमार ने बाकायदा प्रेस रिलीज जारी कर महाराष्ट्र की यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र पर पड़ा.

Advertisement

शुरुआती दिनों में महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर और पुणे जैसे बड़े शहरों में भारी तादाद में कोविड के संक्रमित मिलने शुरू हुए थे और यह सिलसिला अभी भी बरकरार है. हालांकि कोरोना संक्रमितों की तादाद में धीरे-धीरे कमी जरूर आ रही है. महाराष्ट्र सरकार ने यह फरमान जारी किया हुआ है कि दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में आने वाले लोगों को अपनी निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट लेकर आना जरूरी होगा. यही नहीं कोविड की यह निगेटिव रिपोर्ट 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह फरमान जारी किए जाने के बाद मध्य पूर्व रेल हाजीपुर जोन ने भी महाराष्ट्र जाने वाले अपने रेल यात्रियों से कोविड की जांच के बाद यात्रा करने की अपील की है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकांश लोग ट्रेनों के माध्यम से महाराष्ट्र के बड़े शहरों की यात्रा करते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार का यह फरमान इन यात्रियों के लिए काफी परेशानी का सबब बन सकता है. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के इस फरमान के बाद ऐसा संभव है कि जिन यात्रियों के पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी.उनको महाराष्ट्र में प्रवेश नहीं मिल पायेगा औऱ हो सकता है कि उन्हें स्टेशन से ही वापस लौटना पड़े.

Advertisement

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी है कि महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अन्य राज्यों से महाराष्ट्र पहुंचने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव RT-PCR जांच रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने अपील की है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यात्रियों से आग्रह है कि महाराष्ट्र राज्य की यात्रा करते समय अपने साथ नेगेटिव RT-PCR जांच रिपोर्ट अवश्य रखें.

 

Advertisement
Advertisement