बाल ठाकरे के स्मारक पर उद्धव ठाकरे और चचेरे भाई राज ठाकरे की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और उद्धव शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर सोमवार को मिले. 'सामना' में राज-उद्धव मुलाकात की तारीफ करते हुए लिखा गया है, 'अब आएंगे अच्छे दिन'.
उद्धव और राज लंबे अरसे के बाद एक साथ दिखाई दिए और वह भी हाथ मिलाते. दोनों ने आपस में बहुत देर तक बातचीत की. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल सका है. लेकिन शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखा गया है कि जिस वक्त दोनों नेता एक-दूसरे से मिल रहे थे, उस समय दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने 'एकत्र या, एकत्र या' के नारे लगाए.
उद्धव और राज के बीच करीबी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले इतनी कभी नहीं दिखी. राज तो दो साल पहले बाल ठाकरे के निधन के बाद मातोश्री तक नहीं गए थे. हालांकि, शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार में शामिल जरूर हुए थे. लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों भाइयों के बीच करीबी दिख रही है. पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हुई राज ठाकरे की बेटी उर्वशी का हालचाल लेने उद्धव अस्पताल पहुंचे थे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन शिवसेना ने सरकार बनाने में उसका समर्थन नहीं किया. राज ठाकरे की पार्टी महज एक सीट पर चुनाव जीत सकी.
शिवसेना का पवार को जवाब
इस बीच, शिवसेना ने बीजेपी को समर्थन देने वाली एनसीपी को जवाब दिया है. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया है कि राज्य में छह महीने में चुनाव नहीं होंगे. उनका यह भी कहना है कि चुनाव होंगे या नहीं, यह शिवसेना पर निर्भर है. आपको बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल में कहा था कि महाराष्ट्र में छह महीने में चुनाव हो सकते हैं.