scorecardresearch
 

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर मिले राज-उद्धव, 'सामना' में लिखा अब आएंगे अच्छे दिन

बाल ठाकरे के स्मारक पर उद्धव ठाकरे और चचेरे भाई राज ठाकरे की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और उद्धव शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर सोमवार को मिले.

Advertisement
X
बाल ठाकरे के स्मारक पर सोमवार को जुटे कार्यकर्ता
बाल ठाकरे के स्मारक पर सोमवार को जुटे कार्यकर्ता

बाल ठाकरे के स्मारक पर उद्धव ठाकरे और चचेरे भाई राज ठाकरे की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और उद्धव शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर सोमवार को मिले. 'सामना' में राज-उद्धव मुलाकात की तारीफ करते हुए लिखा गया है, 'अब आएंगे अच्छे दिन'.

Advertisement

उद्धव और राज लंबे अरसे के बाद एक साथ दिखाई दिए और वह भी हाथ मिलाते. दोनों ने आपस में बहुत देर तक बातचीत की. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल सका है. लेकिन शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखा गया है कि जिस वक्त दोनों नेता एक-दूसरे से मिल रहे थे, उस समय दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने 'एकत्र या, एकत्र या' के नारे लगाए.

उद्धव और राज के बीच करीबी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले इतनी कभी नहीं दिखी. राज तो दो साल पहले बाल ठाकरे के निधन के बाद मातोश्री तक नहीं गए थे. हालांकि, शि‍वाजी पार्क में अंतिम संस्कार में शामिल जरूर हुए थे. लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों भाइयों के बीच करीबी दिख रही है. पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हुई राज ठाकरे की बेटी उर्वशी का हालचाल लेने उद्धव अस्पताल पहुंचे थे.

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन शिवसेना ने सरकार बनाने में उसका समर्थन नहीं किया. राज ठाकरे की पार्टी महज एक सीट पर चुनाव जीत सकी.

शिवसेना का पवार को जवाब
इस बीच, शि‍वसेना ने बीजेपी को समर्थन देने वाली एनसीपी को जवाब दिया है. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया है कि राज्य में छह महीने में चुनाव नहीं होंगे. उनका यह भी कहना है कि चुनाव होंगे या नहीं, यह शिवसेना पर निर्भर है. आपको बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल में कहा था कि महाराष्ट्र में छह महीने में चुनाव हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement