मुंबई में 'बाहरी' लोगों को आए दिन भला-बुरा कहने वाले राज ठाकरे ने एक बार फिर ताना मारा है. राज ठाकरे ने पूछा है कि आखिर आतंकी बिहार से ही क्यों पकड़े जा रहे हैं.
एमएनएस नेता राज ठाकरे ने सवाल किया कि यासीन भटकल की गिरफ्तारी कहां से हुई है? उन्होंने कहा कि जब वे बाहरी लोगों के बारे में बोलते हैं, तो उन्हें ही दोष क्यों दिया जाता है?
गौरतलब है कि राज ठाकरे महाराष्ट्र में बाहरी क्षेत्रों से आकर काम-धंधे में लगे लोगों पर जब-तब निशाना साधते रहते हैं.
इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य रहे आतंकी यासीन भटकल की हाल ही में बिहार से गिरफ्तारी के बाद राज ठाकरे ने इसे भी मुद्दा बना लिया. भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार यासीन भटकल को शुक्रवार को अदालत ने 12 दिन के लिए NIA को सौंपा है.