महाराष्ट्र में सियासी उठा-पटक से हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अब बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर बीएमसी चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए थे. वहीं, अब उनके चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे भी एक्टिव मोड में आ गए हैं.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे रविवार को गोरेगांव स्थित नेस्को ग्राउंड पहुंचे. राज ठाकरे ने नेस्को ग्राउंड में मुंबई में मनसे के सभी बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राज ठाकरे ने बूथ प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि मनसे का गठन हुए आज 16 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. इन 16 साल में हमने जिस भी काम को लेकर आंदोलन किया, उसे पूरा किया.
उन्होंने बूथ प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा स्ट्राइक रेट सौ फीसदी रहा है. राज ठाकरे ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम किया. मराठी लोगों के रोजगार के लिए हमेशा लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि रेलवे की परीक्षा देने के लिए बिहार से आए परीक्षार्थियों से हमारे लोगों ने वहां जाकर बातचीत करने की कोशिश की.
राज ठाकरे ने कहा कि इसके बदले हमारे लोगों को गाली दी गई. उसके बाद हमारे कार्यकर्ता आक्रोशित हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया ने दिखाया कि राज ठाकरे उत्तर भारतीय विरोधी है. राज ठाकरे ने कहा कि रेलवे भर्ती को लेकर हमारे आंदोलन का असर ये हुआ कि हजारों मराठी युवाओं को रेलवे में नौकरी मिली. प्रश्नपत्र मराठी में आने लगा.
उन्होंने कहा कि बीते तीन से चार महीने में दो बड़े उद्योग गुजरात चले गए. राज ठाकरे ने भगत सिंह कोश्यारी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी कहते हैं कि अगर यहां से गुजराती और मारवाड़ी चले जाएंगे तो यहां उद्योग नहीं बचेगा. मनसे अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे पैसे के लिए किसी के साथ भी गठबंधन कर लेते हैं. उनका केवल यही उद्देश्य है कि पैसा आते रहना चाहिए.
मनसे अध्यक्ष ने बूथ प्रमुख और पार्टी के कार्यकर्ताओं से ये आह्वान किया कि मस्जिदों पर जहां भी अवैध तरीके से लाउडस्पीकर लगा दिखाई दे, थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस अगर आपकी शिकायत नहीं सुनती है तो पुलिस स्टेशन के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं.