पहले भड़काऊ भाषण और उसके बाद धमकी. ताजा खबर है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने टोल टैक्स मामले से जुड़े महाराष्ट्र सरकार की जांच के आदेश को चुनौती देते हुए धमकी दी है कि राज्य सरकार उनके खिलाफ चाहे जो कर ले, वो वही करेंगे कि जो उनकी ईच्छा होगी.
कुछ दिन पहले ही राज ठाकरे ने नवी मुंबई में भड़काऊ भाषण दिया था और अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि अब टोल नाकों पर टोल टैक्स देना बंद करें. इसके बाद से ही महाराष्ट्र के कई टोल नाकों पर एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ मचाई थी. इसके बाद राज्य सरकार ने राज ठाकरे के भाषण की जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन फिर से राज ठाकरे ये कह रहे हैं कि सरकार चाहे जो कर ले वो अपनी मनमानी जारी रखेंगे.
राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज
मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे राज्य में विभिन्न टोल प्लाजा में की गई तोड़फोड़ के बाद पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कथित रूप से हिंसा भड़काने और शांति को खतरे में डालने का मामला मंगलवार को दर्ज किया गया. राज ठाकरे ने सोमवार को ही अपने समर्थकों को फरमान जारी किया था कि वह टोल टैक्स ना दें और इस फरमान के खिलाफ आवाज उठाने वालों के साथ मारपीट करें. इस बयान के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्य में कई पथकर बूथों पर तोड़फोड़ की थी.
पुणे-सतारा रोड पर खेड़-शिवपुर में सोमवार रात टोल प्लाजा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में भोर तालुका के राजगढ़ पुलिस थाने में ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.