महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर जारी सियासी संग्राम के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. महाराष्ट्र के सीएम को लिखे अपने पत्र में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है और साथ ही एमएनएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर विरोध भी जताया है.
राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में एमएनएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को दमनकारी बताते हुए सरकार को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार हमारी सहनशीलता का इम्तिहान न ले. सत्ता आती-जाती रहती है. राज ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा है कि कोई भी हमेशा के लिए सत्ता में नहीं रहता. उद्धव ठाकरे, तुम भी नहीं.
उन्होंने कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं की तलाश ऐसे की जा रही है जैसे वे पाकिस्तान से आए आतंकी हों. एमएनएस प्रमुख ने कहा है कि हमारे 28 हजार लोगों को नोटिस दी गई है. उन्होंने सवाल किया कि एमएनएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कठोर और दमनकारी कार्रवाई करने का आदेश किसने दिया? ये महाराष्ट्र के साथ-साथ सभी हिंदू देख रहे हैं.
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच पिछले कुछ दिनों से हिंदुत्व को लेकर होड़ सी दिख रही है. राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटवाने के लिए 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया था. राज ठाकरे ने कहा था कि 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटवाए गए तो हम उससे दोगुनी आवाज में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. एमएनएस कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया भी जिसे लेकर उद्धव सरकार ने सख्त रुख अपना लिया.
पुलिस ने मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर एमएनएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए. कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था. हाल ही में महाराष्ट्र के गृह विभाग के मंत्री दिलीप पाटिल ने भी ये साफ कर दिया था कि सरकार राज ठाकरे के खिलाफ भी कार्रवाई करने के मूड में है. दिलीप पाटिल ने साफ कहा था कि राज ठाकरे के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.