scorecardresearch
 

'बालासाहेब को भी दिया जाए भारत रत्न', राज ठाकरे ने की केंद्र सरकार से मांग

राज ठाकरे ने कहा कि अब जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पी. वी. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न प्रदान कर राजनीतिक उदारता दिखाई है, तो उन्हें उसी तरह की उदारता दिखाकर बालासाहेब ठाकरे को भी 'भारत रत्न' सम्मान से सम्मानित करना चाहिए.

Advertisement
X
राज ठाकरे ने बालासाहेब को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है (फाइल फोटो)
राज ठाकरे ने बालासाहेब को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया है. इसी बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग की है.पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और भारतीय हरित क्रांति के जनक एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत ) देने का ऐलान किया गया है. कुछ महीने पहले ही एस स्वामीनाथन का निधन हो गया था, जिस वैज्ञानिक ने इतना कुछ हासिल किया, उन्हें उनके जीवनकाल में ही यह सम्मान मिलना चाहिए था. 

Advertisement

राज ठाकरे ने कहा कि अब जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पी. वी. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न प्रदान कर राजनीतिक उदारता दिखाई है, तो उन्हें उसी तरह की उदारता दिखाकर बालासाहेब ठाकरे को भी 'भारत रत्न' सम्मान से सम्मानित करना चाहिए. 

मनसे प्रमुख ने कहा कि इस देश के एक प्रमुख कार्टूनिस्ट और देश भर के सभी हिंदुओं में गौरव की अलख जगाने वाले अद्वितीय नेता इस सम्मान के हकदार हैं. ये मेरे और मेरे जैसे अन्य लोगों के लिए खुशी का क्षण होगा, जिन्हें बालासाहेब के विचार विरासत में मिले हैं.

वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भी बालासाहेब को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का योगदान हमारे महाराष्ट्र के लिए रहा है उसमें कोई दो राय नहीं है, मुझे लगता है कि जिनके भी नामों की घोषणा की गई है वो सब स्वागत के योग्य हैं. आने वाले समय में सरकार जरूर उस पर ध्यान देगी. उन्हें (बालासाहेब ठाकरे) उनके योगदान के लिए भारत रत्न सम्मान मिलना जरूरी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement