scorecardresearch
 

गिरफ्तारी की अटकलों के बीच MNS सुप्रीमो राज ठाकरे पुणे रवाना

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे दो दिनों के दौरे के लिए पुणे रवाना हो गए हैं. राज ठाकरे कुछ देर पहले मुंबई से पुणे के लिए रवाना हुए लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या राज ठाकरे की गिरफ्तारी होगी.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

26 जनवरी को भड़काऊ भाषण देने के मामले में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे अबतक आजाद घूम रहे हैं जबकि उनके खिलाफ पुणे के दो पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. हालंकि आज राज ठाकरे 2 दिन के पुणे दौरे पर जा रहे हैं और ऐसे में बड़ा सवाल है क्या गिरफ्तार होंगे राज.

Advertisement

क्या सलाखों के पीछे जाएंगे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे. सवाल बड़ा है जिसका फिलहाल कोई ठोस जवाब नहीं दिखाई दे रहा ह. लेकिन एक दो दिनों में जवाब सामने आ सकता है क्योंकि राज ठाकरे आज दो दिन के दौरे पर पुणे पहुंचने वाले हैं. वही पुणे जहां राज ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

राज ठाकरे के खिलाफ पुणे के दो पुलिस थानों लोनी कालभोर और रज्जगड़ में धारा 109 के तहत केस दाखिल किया जा चुका है. मुमकिन है जिस दौरान राज पुणे में मौजूद रहेंगे वहां की पुलिस उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई कर सकती है. पुणे पुलिस ने भी मान लिया है कि 26 जनवरी के नवी मुंबई में राज ठाकरे ने एक ऐसा भड़काऊ भाषण दिया था जिसके बाद राज्यभर में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने दर्जनों टोला नाकों पर जमकर उत्पात मचाया और जी भरकर बर्बादी की.

Advertisement

राज ठाकरे के भाषण के महज चंद घंटों के भीतर ही एमएनएस के सैनिकों के टोल नाकों पर अपनी मनमानी शुरू कर दी थी और 3 दिनों के भीतर 36 टोल नाकों पर उत्पात मचाया. हैरानी की बात ये है कि महाराष्ट्र सरकार ने भी राज ठाकरे के भाषण की जांच के आदेश दिए लेकिन कार्रवाई करने की हिम्मत अबतक नहीं जुटा पाई है. लेकिन अब जबकि राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआऱ भी दर्ज है. देखना है कि राज्य सरकार इसके बाद कितनी हिम्मत दिखाई है.

Advertisement
Advertisement