लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीएमसी चुनाव के पहले राज ठाकरे ने आम आदमी पार्टी का रास्ता चुनने के फैसला किया है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के उस फैसले का स्वागत किया जिसमे मुंबई के प्रस्तावित डेवलपमेंट प्लान को रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने मुंबई का नया डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए बीएमसी को चार महीने का वक्त दिया है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे का कहना है कि हम लोगों के घर-घर जाएंगे और उनके जो सुझाव होंगे उसे सरकार तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए एक विशेष टीम तैयार की जाएगी.
प्रस्तावित डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने के लिए लोगों की जेब के लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च हुए थे. राज ठाकरे ने मांग की है कि इस प्लान को तैयार करने में जो लोग थे उन सबके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए. उनका कहना है कि इससे न सिर्फ उन्होंने लोगों का पैसा बेकार किया है बल्कि अगला प्लान बनाने वालों को सीख भी मिलेगी.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी की कि प्रस्तावित मुंबई के डेवलपमेंट प्लान को रद्द कर दिया गया है और अगले चार महीने में सुझावों के अनुसार बीएमसी नया डेवलपमेंट प्लान तैयार कर सरकार के सामने पेश करे.