scorecardresearch
 

'हैरानी नहीं होगी अगर सुप्रिया सुले केंद्र में मंत्री बन जाए', NCP में उठापटक पर बोले राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि शरद पवार भले ही कह रहे हों कि उनका इस उथल-पुथल से कुछ लेना देना नहीं है, लेकिन दिलीप वल्से पाटिल, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुगबल जैसे नेता का जाना मामूली बात नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी नहीं होगी अगर भविष्य में शरद पवार की बेटी केंद्र में मंत्री बन जाएं.

Advertisement
X
मनसे प्रमुख राज ठाकरे (फोटो- ट्विटर)
मनसे प्रमुख राज ठाकरे (फोटो- ट्विटर)

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर राज्य के बड़े नेता ने प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल जैसे लोग सरकार में शामिल हो रहे हैं, ये सामान्य बात नहीं है.  उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी नहीं होगी अगर अगले कुछ दिनों में सुप्रिया सुले केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बन जाएं. 

Advertisement

राज ठाकरे ने कहा कि वे जल्द ही राज्य की जनता से संवाद करने के लिए दौरे पर निकलेंगे और महाराष्ट्र का सियासी मिजाज समझने की कोशिश करेंगे. बता दें कि रविवार को एक अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार और उनके साथ आठ अन्य एनसीपी दिग्गज एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए. इस घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र सरकार की राजनीति को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है.

इस घटनाक्रम में एनसीपी चीफ शरद पवार के रोल पर राज ठाकरे ने अहम टिप्पणी की है. राज ठाकरे ने कहा कि पवार साहेब भले ही कह रहे हों कि उनका इस उथल-पुथल से कुछ लेना देना नहीं है, लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि दिलीप वल्से पाटिल, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुगबल जैसे नेता वैसे नहीं जाएंगे जबतक कि इन्हें जाने को नहीं कहा जाए. मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि भविष्य में शरद पवार की बेटी केंद्र में मंत्री बन जाएं. 

Advertisement

24 घंटे में ही अजित खेमे में सेंध... शपथ ग्रहण में मौजूद सांसद ने कहा- मैं शरद पवार के साथ 

 शरद पवार ने कहा कि ये सारा ड्रामा तब शुरू हुआ जब 2019 में सुबह सुबह एक सरकार बनी थी. बाद में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक साथ आ गए. अब कौन दोस्त है और कौन दुश्मन इस पर कुछ भी कहना बाकी नहीं रह गया. 

टीम अजित पवार के ये हैं 'नवरत्न'... जानिए कौन किन एजेंसियों की जांच का सामना कर रहा, किसकी क्या सियासी ताकत? 

राज ठाकरे ने कहा कि पिछले 2.5 सालों में महाराष्ट्र की राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. लोगों को इस पर विचार करना चाहिए कि यहां क्या हो रहा है. ठाकरे ने कहा कि मैं जल्द महाराष्ट्र का दौरा करने जा रहा हूं और वहां के लोगों से संवाद करूंगा.  

जब राज ठाकरे से पूछा गया कि क्या वे अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ एकजुट होंगे. इसके जवाब में राज ठाकरे ने कहा कि वे इस बारे में महाराष्ट्र में अपने दौरे के वक्त जवाब देंगे. 

 

Advertisement
Advertisement