महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस समय अवैध निर्माण को लेकर भी राज ठाकरे द्वारा लगातार बयान दिए जा रहे हैं. इस समय गीतकार जावेद अख्तर को लेकर उनका एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. राज ठाकरे ने जोर देकर कहा है कि उन्हें पाकिस्तान पर हमला करने के लिए जावेद अख्तर जैसे लोग चाहिए.
राज ठाकरे ने कहा कि मैं जावेद अख्तर जैसे लोग अपने साथ चाहता हूं, जो पाकिस्तान जाकर सच बोल सकें. कई लोग पाकिस्तान के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन जावेद साहब ने दो टूक कहा है कि वे मुंबई पर हुए हमलों के लिए पाकिस्तान को कभी माफ नहीं करेंगे.
अब पाकिस्तान के मुद्दे पर तो राज ठाकरे अपने विचार रखे ही, इसके साथ-साथ अवैध निर्माण को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की. एक न्यूज क्लिप दिखाते हुए राज ठाकरे ने कहा कि कुछ मुस्लिम अवैध तरीके से प्ले ग्राउंड में मस्जिद का निर्माण कर रहे हैं. ये हाल तब रहा जब वहां के लोकल इसका विरोध कर रहे हैं. मैं तो उन लोकल लोगों की तारीफ करता हूं कि उन्होंने उस निर्माण को ध्वस्त कर दिया है.
राज ठाकरे ने राज्य सरकार से ये मांग भी की है कि मस्जिद में लगे स्पीकर हटाए जाएं. इस बारे में वे कहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि मस्जिद में स्पीकर पर बैन लगाया जाए. कम से कम हमे ये आश्वासन तो दिया जाए कि वे स्पीकर हटा लेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम जो भी कदम उठाएं, उन्हें भी नजरअंदाज कर देना चाहिए. हमे स्पीकर बंद करना आता है.