रामनवमी के मौके पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए लाउडस्पीकर को बंद करा दिया. वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस घटना पर कहा कि वे लोग अपनी मृत हो चुकी पार्टी को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा हिंदुत्व सभी को पता है.
दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने राज्य सरकार को मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर चेतावनी दी थी. राज ठाकरे ने कहा था कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने चाहिए. अगर जल्द ही ऐसा नहीं होता है तो वह तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे.
इसके बाद रविवार को रामनवमी के मौके पर मनसे कार्यकर्ता एक वाहन लेकर शिवसेना भवन पहुंच गए. उस पर लाउडस्पीकर लगाया गया और हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस ने इस मामले में दखल देते हुए लाउडस्पीकर बंद करवा दिया. साथ ही पुलिस ने मनसे नेता यशवंत किलदार को हिरासत में लिया है. उन्हें शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि मुंबई के दादर इलाके में शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर को लेकर बहस छिड़ गई है. MNS प्रमुख राज ठाकरे ने जब से मस्जिदों में लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया है, इसे लेकर जमीन पर जबर्दस्त बवाल देखने को मिल रहा है. हाल ही में राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ता महेंद्र भानुशाली ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था. उनकी तरफ से पेड़ों पर ही लाउडस्पीकर लगा तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इससे पहले कुर्ला और घाटकोपर में भी मनसे कार्यकर्ताओ ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की थी.