scorecardresearch
 

मनमोहन को बधाई, मोदी पर निशाना, ठाकरे बोले- आज कमजोर हाथों में अर्थव्यवस्था

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आज 86वां जन्मदिन है. इस मौके पर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राहुल गांधी और देश के दूसरे तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी उन्होंने बर्थडे की बधाई दी और उन्होंने इसके साथ ही ये भी कहा कि मौजूदा अर्थव्यवस्था कमजोर नेतृत्व के हाथों में है.

Advertisement
X
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मौजूदा केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की है. ठाकरे ने आर्थिक क्षेत्र में मनमोहन सिंह की दक्षता और कुशलता की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था कमजोर नेतृत्व के हाथों में है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके 86वें जन्मदिवस पर बधाई देते हुए राज ठाकरे ने ट्वीट किया और उसके साथ एक संदेश भी लिखा. उन्होंने लिखा, 'आज हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का जन्मदिन है. वे एक ऐसे नेता हैं जो देश को आर्थिक उदारवाद और सुधार की तरफ ले गए.'

राज ठाकरे ने आगे लिखा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि जिन लोगों ने आर्थिक सुधार का फायदा उठाया, उन्हीं लोगों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
मोदी सरकार की आलोचना

पूर्व पीएम की आर्थिक जानकारी और फैसलों की तारीफ करते हुए राज ठाकरे ने मौजूदी मोदी सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने लिखा, 'आज देश की इकोनॉमी उन हाथों में है, जो अर्थव्यवस्था से अनभिज्ञ हैं. यही वजह है कि देश अराजकता की ओर जा रहा है.' ठाकरे ने मोदी सरकार की क्षमताओं पर सवाल उठाते हुए कहा आज ऐसे वक्त में देश आपकी समझ और मौजूदगी को याद करता है.

1932 में हुआ था जन्म

डॉ मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को पाकिस्तान के गाह में हुआ था. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. मनमोहन सिंह को एक बड़े अर्थशास्त्री के तौर पर देखा जाता है.

Advertisement
Advertisement